राजधानी रांची के इस रुट में बनेगा ग्रीनफील्ड फोरलेन रोड, तैयार होगा डीपीआर

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

Jharkhand News: रांची के लोगों को फोरलेन रोड की सौगात मिलने वाली है। दरअसल, रांची रेलवे स्टेशन के पीछे से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची तक एक नया फोरलेन रोड बनाया जायेगा। इस सड़क के बन जाने से राजधानी के आसपास के इलाके में बेहतर रोड कनेक्टिविटी तैयार हो जाएगा। भारी ट्रैफिक से भी मुक्ति मिल जाएगी।

रिपोर्टस के अनुसार बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) के पास हेथू गांव के समीप से यह रोड बनेगा जो रांची रेलवे स्टेशन से जुड़ेगा। चुटिया से सटे इलाके से नदी किनारे यह रोड बनेगा जो नामुकम भी पार करते हुए एयरपोर्ट तक जायेगा। रेलवे स्टेशन से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक जोड़ने के लिए पूरी जमीन खाली है। सिर्फ चुटिया के पास कंजेशन है।

दरअसल, पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के निर्देश पर राजधानी के आसपास के इलाके में बेहतर रोड कनेक्टिविटी तैयार करने के लिए सड़क परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। इनर रिंग रोड निर्माण के तहत कई प्रोजेक्ट लिए जा रहे हैं. इसी का हिस्सा है रांची रेलवे स्टेशन से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक फोरलेन ग्रीनफील्ड रोड का निर्माण।

वहीं, इस सड़क के निर्माण के लिए कंसल्टेंट चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है. टेंडर निकाला गया है. इस सड़क के निर्माण में करीब 70-80 करोड़ रुपये खर्च होगा। पथ निर्माण विभाग इस रोड निर्माण के लिए सर्वे कर रहा है. जल्द ही DPR तैयार कराके राज्य सरकार से भी इसकी स्वीकृति ली जायेगी. पथ निर्माण विभाग इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है। यह रोड पूरी तरह से नयी और ग्रीनफील्ड होगा। ग्रीनफील्ड रोड होने के वजह से कोई मकान-दुकान तोड़ने की जरूरत नहीं होगा।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment