Ranchi :झारखंड में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल रमेश बैस से मिला. प्रतिनिधमंडल ने गवर्नर से हेमंत सोरेन की सदस्यता के बारे में अद्यतन स्थिति सार्वजनिक करने की अपील की. इस पर राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) ने कहा है कि चुनाव आयोग (Eletion Commission) का लेटर उन्हें प्राप्त हुआ है. इस पर वह कानूनी राय ले रहे हैं. 2-3 दिनों के अंदर इस पर कोई फैसला लेंगे.
कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने राजभवन से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजभवन की ओर से बताया गया है कि महामहिम राज्यपाल अभी कानूनी सलाह ले रहे हैं. राज्यपाल को 5 पन्ने का एक मेमोरेंडम सौंपा गया, जिसमें कहा गया है कि 25 अगस्त से ही मीडिया में चर्चा है कि राज्यपाल ने CM हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी है. वहीं, प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सदस्य महुआ माजी के अलावा धीरज साहू, थामस हांसदा, विनोद पांडेय, सांसद गीता कोड़ा, बंधु तिर्की तथा सुप्रियो भट्टाचार्य और विजय हांसदा शामिल थे.
Average Rating