Ranchi: झारखंड में राजनितिक हलचल के बीच राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) सात दिनों के बाद गुरुवार शाम को दिल्ली (Delhi) से वापस रांची लौट गए हैं. रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया. एयरपोर्ट से सीधे वे राजभवन के लिए निकल गए. राज्यपाल के रांची लौटने से एक बार फिर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट (Office Of Profit) मामले में चुनाव आयोग (Election Commission) की रिपोर्ट पर राज्यपाल की ओर से अनुशंसा भेजने में हो रही देरी को लेकर सत्ताधारी दल सवाल खड़े कर रहे हैं.
आप को बता दें कि UPA नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से 1 सितंबर को मिला था. जिसमें मांग की गयी थी कि अगर चुनाव आयोग से कोई रिपोर्ट या मंतव्य आया तो उसका खुलासा करें. तब उन्होंने UPA नेताओं से कहा था कि हां इलेक्शन कमीशन से रिपोर्ट आयी है. विधि परामर्श लेकर एक से 2 दिनों में खुलासा कर दिया जाएगा. इधर, हेमंत सरकार ने 1 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में 5 सितंबर को सदन का एक दिवसीय सत्र आहूत कर दिया. ऐसी संभावना थी कि पांच के पहले ही राज्यपाल कुछ खुलासा करेंगे. मगर अचानक राज्यपाल 2 सितंबर को दिल्ली चले गये. 5 सितंबर को हेमंत सरकार ने खुद से अपना विश्वास मत हासिल किया.
Average Rating