Ranchi: झारखंड के राजधानी रांची के जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया. विष्णु सहस्त्रनाम के जाप के बाद भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ रथ पर सवार होकर अपनी मौसी के यहां पहुंचे जहां वे 9 दिनों तक प्रवास करेंगे. 9 दिनों के पश्चात एक बार फिर भव्य रथ में सवार होकर भगवान जगन्नाथ मुख्य मंदिर में वापस लौटेंगे. वहीं, रथ यात्रा शुरू होने से आधा घंटा पहले झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पहुंचे. दोनों ने पारंपरिक परिधान पहनकर धुर्वा स्थित रथयात्रा मेले में हिस्सा लिया और जहां उन्होंने सहस्त्रनाम मंत्र का जाप किया.
इस बीच राज्यपाल रमेश बैस काफी देर तक रथ मेले में अपने परिवार के साथ रहे भगवान के दर्शन कर वह वापस लौटे. वहीं कुछ दूर तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी रथ को खींचा और उसके बाद मेला परिसर से वे वापस लौट गए. इस दौरान उन्होंने राज्यवासियों के खुशहाली की कामना महाप्रभु जगन्नाथ से की. उन्होंने भगवान जगन्नाथ से राज्यवासियों के स्वस्थ, सकुशल और सुखी रखने की कामना भी की.
Average Rating