Hazaribagh :बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने पकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना में विस्थापितों प्रभावितों की मुआवजा रोजगार इत्यादि समस्यायों के समाधान हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी की अनुशंसा को अविलंब लागू करने को लेकर सदन में आवाज बुलंद किया. उन्होंने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि इस सरकार ने ही बड़कागांव के विस्थापितों की सुध पहली बार लिया, इससे पूर्व बड़कागांव के विस्थापितों एवं प्रभावितों के बारे किसी ने भी ध्यान नहीं दिया.
विधायक अंबा प्रसाद ने सदन को जानकारी दी कि राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति, जिसके अध्यक्ष आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल एवं सदस्य के रूप में विधायक बड़कागांव उपायुक्त हजारीबाग और एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक सदस्य हैं. वहीं, अंबा प्रसाद ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को लागू करने सहित रोजगार, एन्यूटी इत्यादि को लेकर की गई अनुशंसा को लागू करने को लेकर सरकार के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि उक्त कानूनी रूप से बिल्कुल सही है और एनटीपीसी के द्वारा अधिग्रहण के कानूनों का पालन नहीं करने को उजागर करती है.
Average Rating