Indian Army Recruitment: इंडियन आर्मी में सरकारी नौकरी के पदों पर भर्ती निकली है. जो युवा स्टेनोग्राफर या क्लर्क के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर आयी है.
आपको बता दें कि आर्मी में स्टेनोग्राफर ग्रेड II, लोअर डिवीजन क्लर्क और मैसेंजर की पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती को लेकर भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की गई है.
दरअसल, इस नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 3 पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं इसके लिए आयु सीमा तय की गई है. बता दें कि 18 साल से 25 साल तक के युवा ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को हर माह 81100 रुपये तक वेतन मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए केंडिडेट नोटिफिकेशन चैक कर सकते हैं।
हालाकिं, इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद फिजिकल, स्किल या प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर चयन होगा। इन सभी टेस्ट में चयनित उ्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसके बाद उन्हें कॉल लेटर भेजा जाएगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अधिसूचना में दिए गए आवेदन पत्र को भरकर दिए गए पते पर डाक के माध्यम से भेजना होगा.
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को अच्छा वेतन मिलेगा। स्टेनोग्राफर के पद पर चयनित उम्मीदवार को लेवल 4 के अनुसार 25,500 से लेकर 81,100 रुपये तक हर माह वेतन मिलेगा।
वहीं, लोअर डिविजन क्लर्क के पद पर चयनित उम्मीदवार को लेवल 2 के मुताबिक 19,900 से लेकर 63,200 रुपये हर महीना वेतन मिलेगा. वहीं मैसेंजर के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को प्रतिमाह 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
Average Rating