Ranchi: झारखंड में पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) लागू होने की खुशी में सरकारी कर्मचारी झूम उठे. इसको लेकर शनिवार को कर्मचारियों ने पेंशन आभार रैली (pension gratitude rally) निकाली. इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया. पेंशन आभार रैली (pension abhar rally) में शामिल सरकारी कर्मचारियों का जत्था CM का आभार जताने रांची में मुख्यमंत्री आवास पहुंचा था. कर्मचारियों ने यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर Old Pension Scheme लागू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इय योजना के लागू होने से राज्यकर्मियों व उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो गया.
जानकारी के अनुसार, रांची के कांके रोड स्थित CM आवासीय परिसर में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम झारखंड (National Movement for Old Pension Scheme Jharkhand) के बैनर तले सरकारी कर्मचारी संघ द्वारा आभार और पेंशन विजय यात्रा-सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस बीच सरकारी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren) का अभिनंदन किया. वहीं, पुरानी पेंशन हुई लागू होने पर सीएम हेमंत राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि हम जो कहते हैं वो करते हैं. उन्होंने ट्वीट भी किया है और कहा है “जो कहते हैं वो करते हैं. राज्य के मेहनतकश लाखों राज्य कर्मियों और उनके परिवार का भविष्य हुआ सुरक्षित. पुरानी पेंशन हुई लागू. आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद के लिए अनेक-अनेक धन्यवाद और आभार. जोहार! जय झारखण्ड!”
CM हेमंत सोरेन ने कर्मचारियों से कहा कि उनकी तमन्ना झारखंड को अगले 15 सालों में विकसित राज्य बनाना है, जहां हर किसी के चेहरे पर मुस्कान हो. उन्होंने कहा कि जब राज्य विकसित राज्य बनेगा तब राज्यकर्मियों को भी बोनस मिलेगा. यह सोच भी उनकी है.
Average Rating