सरकारी डॉक्टर ईमानदारी से करे अपना ड्यूटी, प्राइवेट प्रैक्टिस पर लगी रोक हटी : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

jharkhandtimes

Government doctors should do their duty honestly, ban on private practice lifted
0 0
Read Time:4 Minute, 51 Second

रांची : झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नेपाल हाउस में विकास आयुक्त कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह के साथ डॉक्टर्स और आईएमए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. चर्चा के बाद सरकारी चिकित्सकों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर लगी रोक हटाने पर सहमति बन गई. बन्ना गुप्ता के भरोसे पर डॉक्टर्स ने 25 अगस्त से प्रस्तावित हड़ताल कैंसिल कर दी है. आईएमए झारखंड के पदाधिकारियों, झासा एवं अन्य डाक्टर संगठनों के पदाधिकारियों संग स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में फैसला लिया गया कि निर्धारित ड्यूटी करने के बाद सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस कर सकते हैं.

स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद चिकित्सकों ने बताया कि स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के पत्रांक 666 (3) के माध्यम से यह आदेश जारी किया गया था कि गैर शैक्षणिक सरकारी चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं.

डॉ. विमलेश प्रसाद ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि गैर शैक्षणिक सरकारी चिकित्सकों को भी निर्धारित ड्यूटी के बाद प्राइवेट प्रैक्टिस करने दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री के इस फैसला के बाद डॉक्टर्स ने 25 अगस्त से प्रस्तावित हड़ताल को वापस ले लिया है.

चार अस्पताल में ही कर सकेंगे प्रैक्टिसः

इधर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि डॉक्टरों की मांग को मान लिया गया है, उन्हें प्राइवेट प्रैक्टिस करने की अनुमति दी गई है. लेकिन बन्ना गुप्ता यह भी कहा कि एक चिकित्सक ज्यादा से ज्यादा चार अस्पतालों में काम कर सकते हैं ताकि वह अपना समय सरकारी अस्पताल में भी दे सकें.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पताल के चिकित्सक निजी अस्पतालों में रोजाना दो हजार मरीजों को देखते हैं तो वहीं सरकारी अस्पतालों में मात्र 47 मरीजों को देखते हैं जो कि निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है. इसी को देखते हुए हमने यह फैसला लिया है कि गैर शैक्षणिक सरकारी डॉक्टरों पर निजी प्रैक्टिस करने पर रोक नहीं लगाई जाएगी लेकिन उन्हें यह हिदायत दी जाएगी कि वह अपना निर्धारित समय सरकारी अस्पताल में जरूर दें.

मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट पर चर्चा

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट और क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट को लेकर भी बैठक में चर्चा की. उन्होंने कहा कि एक्ट में मरीजों और चिकित्सकों दोनों का ख्याल रखा जाएगा. इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न चिकित्सक संगठनों के वरिष्ठ सदस्यों से विचार विमर्श करने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से विमर्श के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा.

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह, एनएचएम के अभियान निदेशक डॉ. भुवनेश प्रताप, रिम्स निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद, आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह, आईएमए के सचिव डॉ. प्रदीप सिंह, झासा के प्रांतीय सचिव डॉ. विमलेश सिंह, आईएमए के रांची अध्यक्ष डॉक्टर शंभू प्रसाद सिंह, हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अन्य उपस्थित रहे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment