Ranchi :मार्च में एक बार फिर से बैंक बंद रहेंगे. बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण के विरोध और अन्य मांगों के समर्थन में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (All India Bank Employees Association) के आह्वान पर 28 और 29 मार्च को सरकारी बैंकों में हड़ताल रहेगा. ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (Jharkhand Pradesh Bank Employees Association) ने भी बंद को कामयाब बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. सभी बैंकों के मेन गेट पर प्रस्तावित हड़ताल के बैनर पोस्टर चिपका दिए गए हैं और मुख्य मांगों की जानकारी दी गयी है.
किया है बैंककर्मियों की मांगें
1 :- बैंक/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण (Privatization) को रोका जाए
2 :- नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) को बंद कर ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pention Scheme) को शुरू किया जाए
3 :- महंगाई भत्ता आधारित पेंशन का फ़ायदा बैंक सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को मिले
4 :- आउटसोर्सिंग (Outsourcing) बंद हो, एवं सभी अनुबंधित कर्मचारियों को नियमित किया जाए
वहीं, ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (All India Bank Employees Association) के आह्वान पर बैंकों में 28 और 29 मार्च को हड़ताल के कारण लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे. क्योंकि 26 मार्च को महीने का चौथा शनिवार है और 27 मार्च को रविवार है और उस दिन बैंक बंद रहता है. अगले 2 दिन सोमवार और मंगलवार को हड़ताल (Strike) के कारण कामकाज ठप रहेंगे.
Average Rating