Jharkhand ITI News: राज्य के सरकारी आईटीआई कॉलेजों (ITI College) में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए सेफ्टी किट देने की प्लानिंग की गई है. राज्य में यह योजना पहली बार संचालित हो रही है. आपको बताते चलें कि राज्य के 29 सरकारी आईटीआई में पढ़ने वाले स्टूडेंट को इसका लाभ मिलेगा.
इस किट में सेफ्टी हेलमेट, सेफ्टी शू, और सेफ्टी गोगल्स होंगे. वहीं विद्यार्थियों के खाते में सेफ्टी किट के लिए राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी और विद्यार्थी संबंधित आईटीआई संस्थान से सरकार द्वारा भेजे गए राशि खर्च कर किट खरीद सकेंगे. इसे लेकर एक निश्चित दिशा निर्देश जारी किया गया है. तमाम आईटीआई शिक्षण संस्थानों को भी मामले की जानकारी दी गई है. राज्य सरकार ऐसे स्टूडेंट की पढ़ाई के साथ-साथ उनका सुरक्षा का भी ध्यान रख रही है. ताकि तकनीकी प्रयोगशाला के दौरान उन्हें कोई मुश्किल ना हो.
जानकारी के लिए आपको बता दे की नए शैक्षणिक सत्र से इसकी प्रक्रिया शुरू की जा रही है. श्रम नियोजन प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की ओर से राज्य के 29 सरकारी आईटीआई में पढ़ने वाले स्टूडेंट को यह लाभ दिया जा रहा है. निदेशालय की ओर से कहा गया है कि संस्थान स्टूडेंट के बैंक डिटेल्स और स्टूडेंट के संबंध में तमाम जानकारी निदेशालय को मुहैया कराए.
आईटीआई स्टूडेंट को किट का पैसा देने के साथ-साथ राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए भी स्पेशल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलने की योजना बनाई है. कौशल प्रशिक्षण के लिए रांची में खोला जाएगा. निदेशालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस संस्थान को खोलने के लिए हेहल स्थित आईटीआई परिसर में 1 एकड़ जमीन भी उपलब्ध कराई गई है.
Average Rating