OMG. मलेशिया से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है।यहां 20 फीट का लंबा एक अजगर बकरी को जिंदा निगल गया। बाद में बड़ी मुश्किल से अजगर की जान बची. घंटों की मेहनत के बाद बकरी को अजगर के मुंह से खींचकर बाहर निकाला गया। हालांकि बकरी की मौत पहले ही हो गई थी। अजगर का वजन करीब 77 किलोग्राम था. जबकि बकरी का वजन 10-12 किलो के बीच था।
स्थानीय अखबार बेरिटा हरियन के मुताबिक इलाके में एक बकरी खो गई थी. इसका मालिक उसकी तलाश कर रहा था। हालांकि उसे इस बात का पहले से शक था कि शायद उसकी बकरी को अजगर ने निशाना बना लिया होगा। बाद में इसकी पुष्टि भी हो गई. 20 फीट का अजगर पूरी बकरी को निगल गया था। इसके बाद इसकी सूचना फायर डिराप्टमेंट को दी गई।
दरअसल, सांप को बचाने के लिए 8 लोगों की टीम भेजी गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप को उठाकर बाहर निकाला जा रहा है। इसे बाद उसके मुंह से खींचकर बकरी को बाहर निकाला गया. फायर डिपार्टमेंट के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये पहली बार था जब दमकल एवं बचाव विभाग को इस तरह के काम में लगाया गया।
Average Rating