धनबाद: झारखंड के धनबाद जिला में आसमान की सैर कराने वाला एक ग्लाइडर गुरुवार को एक घर पर जा गिरा. इस हादसे में पायलट और ग्लाइडर में बैठा पैसेंजर घायल हो गया. शुरुआती जांच में हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है.
आपको बता दें की इस हादसे का 2 मिनट 50 सेकेंड का वीडियो सामने आया है. इसमें ग्लाइडर शाम करीब साढ़े 5 बजे बरवाअड्डा हवाई पट्टी उड़ान भरते दिख रहा है। हवा में जाते ही 1 मिनट 16 सेकेंड के बाद एक आवाज आती है. भाई देख के चलाना। इसके 4 सेकंड के बाद ही ग्लाइडर हादसे का शिकार हो जाता है. चीख पुकार मच जाती है। जिस घर पर ये ग्लाइडर गिरता है उस घर के लोगों की आवाजें सुनाई देती हैं.
Live video of Glider #Accident #Jharkhand: A glider, which took off from #Dhanbad airport, crashed after felling at a house near Birsa Munda Park, leaving the pilot and a child on board seriously injured.#viral #viralvideo #viral2023 #ViralVideos #planecrash #India pic.twitter.com/Yx3GxYSivr
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 24, 2023
दरअसल, ग्लाइडर शहर के ऊपर चक्कर लगा रहा था. इसी दौरान तकनीकी खराबी की वजह से ग्लाइडर बेकाबू होकर बिरसा मुंडा पार्क के पास एक घर पर जा गिरा। इससे ग्लाइडर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और उसमें सवार पायलट और एक पैसेंजर जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
वहीं, ग्लाइडर में 80 एचपी का सिंगल इंजन लगा है. 1200 किमी तक की उड़ान भर सकता है। 14 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। इसमें पायलट के साथ एक पैसेंजर के बैठने की जगह होती है। इसे उड़ाने के लिए एक्सपर्ट्स भी मौजूद रहते हैं. इस स्कीम में स्कूली बच्चे के लिए 400 रुपए देकर एयरपोर्ट से 10 मिनट तक शहर के आसपास की हवाई सैर करने की सुविधा है.
Average Rating