Gumla: झारखंड के गुमला शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शहर में 35 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे टूटने से हड़कंप मच गया. शहर के पालकोट रोड,मेन रोड सहित अलग-अलग चौक चौराहों पर खड़ी गाड़ियों पर पत्थरबाजी कर उनको नुकसान पहुंचाया गया. इस घटना के बाद से लोग भयभीत थे और शहर में अफवाहों का बाजार गर्म था. लेकिन CCTV फुटेजे से जो खुलासा हुआ उसने सभी अफवाहों और कयासों पर विराम लगा दिया.
दरअसल कल (16 जून) देर रात कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी. वाहनों के शीशे टूटे हुए थे. करीब 35 से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाओं से स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी परेशान थी. SDPO मनीष चंद्र लाल के अनुसार रात 2 बजे के करीब तोड़फोड़ की घटना हुई थी. शहर के CCTV को खंगालने से जो पता चला वो काफी हैरान करने वाला था. SDPO के मुताबिक तोड़फोड़ के पीछे लिफ्ट्स बागान में रहने वाले एक लड़के का हाथ है. 12 से 13 साल का ये लड़का मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वही इस वारदात को अंजाम दे रहा है. इस बीच CCTV फुटेज की जांच के बाद गुमला पुलिस ने कहा कि घटना की पूरी जांच की जा रही है. नाबालिग के परिवार उसको उपचार के लिए रांची लेकर निकले हैं. इसके साथ ही उन्होंने इसमें किसी तरह की साजिश या असामाजिक तत्व के शामिल होने से इंकार किया. उन्होंने कहा शहर में पूरी तरह शांति है इसलिए लोगों को किसी तरह की अफवाहों से बचना चाहिए.
Average Rating