Bihar Crime News: बिहार के पटना से एक मामला सामने आया है जहाँ शराब की सूचना पुलिस को देना पर गोपालपुर थाना क्षेत्र के कर्णपूरा हरि टोला (Karnapura Hari Tola) के एक शिक्षक को काफी भारी पड़ गया. शराब माफियाओं को जैसे ही इस बात का खबर हुआ उसने अपने गुंडे भेजकर शिक्षक समेत उसके पूरे परिवार की पिटाई कर दी. गुंडों की पिटाई से शिक्षक और उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दोनों को इलाज के लिए एनएमसीएच (NMCH) में भर्ती कराया गया है. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दरअसल, बिहार में शराबबंदी को लेकर किसी तरह की सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी कर रही है. शराब के धंधेबाजों पर सख्त कार्रवाई हो रही है. वहीं सरकार ने बीते दिनों शिक्षकों को भी इस अभियान में शामिल कराया था. सरकार ने शिक्षकों को पत्र लिखकर शराब और माफिया की सूचना पुलिस को देने की बात कही थी. सरकार के उस फरमान का शिक्षकों ने कड़ा विरोध किया था और इस बात की आशंका जतायी गयी थी कि अगर शिक्षक शराब की जानकारी पुलिस को देंगे तो उनकी जान को खतरा हो सकता है. शिक्षकों के विरोध के बाद शिक्षा मंत्री को यह कहना पड़ गया कि यह अनिवार्य ड्यूटी में नहीं है. पटना सिटी में घटी घटना के बाद शिक्षकों की आशंका सही साबित हुई है.
पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित शिक्षक और उनके परिवार ने घटना के संबंध में बताया है कि इलाके के ही अजय सिंह शराब बेचने का धंधा करता था. शराब बेचने का विरोध ओम सिंह किया करता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. दोनों के बीच हुआ विवाद घर तक पहुंच गया. शराब कारोबारी के खिलाफ शिक्षक ओम सिंह ने पुलिस को खबर दे दी.
वहीं, इसके बाद शराब के धंधेबाज संजय सिंह अपने आदमियों को लेकर ओम सिंह के घर पर पहुंच गया और उसकी और उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों की जमकर पिटाई करने लगा. पिटाई से घायल पीड़ित परिवार को पटना रेफर किया गया. पुलिस ने दावा किया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.
Average Rating