Crime In MP: मध्यप्रदेश के बेतूल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आई है। यहां एक 10 साल की बच्ची को जूतों की माला पहना कर परेड कराने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हॉस्टल अधीक्षक ने चोरी के आरोप में बीते सप्ताह इस बच्ची के साथ बेरहमी की। घर लौटने के बाद बच्ची ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर जिला कलेक्टर से मिले। इसके बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार आरोपी साबित होने पर हॉस्टल अधीक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
मामला दमजीपुरा स्थित राजकीय ट्राइबल गर्ल्स हॉस्टल (Tribal Girls Hostel) का है। हॉस्टल में पिछले दिनों कुछ रुपये चोरी हुए थे। इस मामले में हॉस्टल अधीक्षक ने 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए गले में जूतों की माला पहना कर उसका परेड कराया। जानकारी होने पर छात्रा के परिजनों ने पुलिस और जिला कलेक्टर से मिलकर शिकायत दी। जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने बताया कि बच्ची के परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार हॉस्टल में तैनात महिला अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इसमें ट्राइबल संबंधी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दूसरी अधीक्षक को तैनात करते हुए इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। उधर, बच्ची के पिता ने पत्रकारों को बताया कि उनकी बेटी 5वीं कक्षा में पढ़ती है. यह स्कूल ट्राइबल मामलों से संबंधित विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हॉस्टल में उनकी बेटी का भूत की तरह से मेकअप किया गया। इसके बाद उसे जूतों की माला पहना कर हॉस्टल में परेड कराया गया।
वहीं, ट्राइबल अफेयर डिपार्टमेंट की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन ने बताया कि बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर हॉस्टल अधीक्षक को पद से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दिया गया है। इस मामले में आरोपी अधीक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उधर, इलाके के लोगों में इस घटना को लेकर काफी रोष है।
Average Rating