हैवानियत, ‘Instagram पर किसी और से करती थी बात प्रेमिका, प्रेमी ने होली के दिन मौत के घाट उतारा

jharkhandtimes

Jharkhand Crime News,
0 0
Read Time:3 Minute, 1 Second

Crime In Jharkhand: झारखंड के गोड्डा जिले में होली खेलने गई 17 वर्षीय लड़की की हत्या मामले का पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। वहीं, आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर रिमांड पर भेज दिया गया है. नाबालिग आरोपी ने बताया कि उसकी प्रेमिका इंस्टाग्राम (Instagram) पर किसी अन्य शख्स से बातें करती थी, जिस कारण दोनों के बीच विवाद हो गया था। इसलिए उसने प्रेमिका को मार डाला।

न्यूज एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने लड़की की हत्या में प्रयुक्त लोहे का पाइप और मृतका का मोबाइल घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक तालाब से बरामद कर लिया है। मामला महगामा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, 8 मार्च की शाम 7 बजे 17 वर्षीय प्रेमी का उसकी नाबालिग प्रेमिका के साथ इस बात को लेकर विवाद हुआ था कि वह इंस्टाग्राम पर किसी और शख्स से देर-देर तक बात क्यों करती है.

दरअसल, इसी गुस्से में लड़के ने पहले उसे मिलने के लिए बुलाया। फिर मौका पाकर लोहे की रोड से अपनी प्रेमिका के सिर पर वार कर दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर गोड्डा के एसपी नाथू सिंह मीणा खुद मामले की छानबीन के लिए गुरुवार की देर रात मौके पर पहुंचे। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया।

हालाकिं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों के बीच करीब 3 सालों से प्रेम संबंध था। आरोपी लड़के ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका किसी अन्य युवक से बातचीत करती थी, जबकि शादी के लिए भी दबाव बना रही थी. इस कारण उन्होंने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया।

वहीं, 8 मार्च को होली खेलने की बात कहकर 17 वर्षीय लड़की अपने घर से निकली थी। देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने थाना में जाकर बच्ची के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अगले दिन गुरुवार की सुबह महगामा थाना क्षेत्र में गोविंदपुर पहाड़ के नीचे लड़की की लाश बरामद की गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment