महाराष्ट्र. महाराष्ट्र के नागपुर में 22 साल के युवक ने जहरीली दवा खाकर खुदकुशी कर ली। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड इंस्टाग्राम (Instagram) पर कुछ पुरुषों को फॉलो करती थी। लोगों की मानें तो दोनों के बीच इस बात को लेकर कई बार बहस भी हुई। लेकिन गर्लफ्रेंड ने लड़कों को इंस्टाग्राम से अनफॉलो करने से इनकार कर दिया।
सीताबुल्दी पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान रोहन सिंह कपूर के रूप में हुई है, जो कि राम नगर का रहने वाला था। उसने रामदासपेट इलाके में लगे दुर्गा पूजा पंडाल के पास जहरीली दवा का सेवन किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रोहन के ऊपर काफी कर्जा भी था. जिससे वह काफी डिप्रेशन में रह रहा था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्गा पंडाल के पास जब रोहन ने जहरीली दवा खाई, तब वहां खड़े एक शख्स को उसने पूरी बात बताई। फिर अपने दोस्त को कहा कि उसके बड़े भाई वीरपाल सिंह कपूर को फोन करे और यहां बुलाए. सूचना मिलते ही वीरपाल मौके पर पहुंचा और रोहन को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन रोहन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं, पुलिस ने युवक की प्रेमिका और परिवार वालों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस जांच कर रही है कि युवक के मौत का कारण उसकी प्रेमिका से लड़ाई ही है या उसके ऊपर का कर्ज।
Average Rating