हरियाणा : गुरुग्राम में MG रोड स्थित एक मॉल के बेसमैंट में एक युवक ने 27 साल की लड़की का दुष्कर्म किया. पीड़िता ने उससे नौकरी के लिए संपर्क किया था. आरोपी ने इंटरव्यू के बहाने उसे बुलाकर वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में मॉल की फुटेज खंगालकर सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं.
पेशे से टेक्निकल स्पेशलिस्ट गुरुग्राम की रहने वाली 27 साल की पीड़िता ने बताया है कि वह कुछ दिन से नौकरी की ऑनलाइन तलाश कर रही थी. इसी दौरान उसे एक व्यक्ति का नंबर मिला. उसने संपर्क किया तो युवक ने बताया कि वह DLF एरिया में रहने वाला तुषार शर्मा है. आरोपी तुषार शर्मा ने उसे नौकरी दिलाने का भरोसा दिया.
युवती ने कहा कि 11 फरवरी को आरोपी तुषार शर्मा ने उसे इंटरव्यू के लिए सहारा मॉल में बुलाया. नौकरी की उम्मीद देख तुषार शर्मा के कहने पर मॉल में मिलने के लिए चली गई. पीड़िता ने मॉल पहुंचने के बाद आरोपी को कॉल की तो वह कुछ देर बाद मॉल के गेट पर आ गया. आरोपी बातें करते हुए उसे अपने साथ बेसमेंट में ले गया.
हालांकि, कुछ देर बाद करने के बाद आरोपी ने अपनी कार से पीड़िता को पीने का पानी दिया. आरोप है कि पानी पीते ही वह बेहोश हो गई और आरोपी ने उसे अपनी कार में बैठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वारदात के बाद आरोपी उसे बेसमेंट में ही छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता ने बताया है कि आरोपी ने बाद में उसे वारदात को लेकर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
वहीं वारदात के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला थाना ईस्ट में दी. पुलिस ने आरोपी तुषार शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मॉल प्रबंधन से मॉल में लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज भी मांगी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
Average Rating