Crime In Odisha : ओडिशा के जाजपुर जिले से एक दिल दहलादेने वाली मामला सामने आई है. यहां रेप से बचने के लिए एक लड़की ने छत से छलांग लगा दी. उसे गंभीर चोटें आई हैं. यह घटना रविवार की है.
पुलिस के अनुसार, क्योंझर के कलिंगा नगर में रविवार को भारी बारिश हो रही थी. लड़की भाई के साथ अपनी बहन के क्योंझर स्थित घर जा रही थी. जब दोनों बस से उतरे तब भी बारिश रुकी नहीं थी. वहां खड़े कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दी कि वे स्कूल में ठहर जाएं और बारिश थमने पर आगे बढ़ें. लड़की और उसका भाई राजी हो गए.
दरअसल, कुछ देर बाद 5 लोग वापस स्कूल आए. इन लोगों ने लड़की के भाई को पीटा और उसे भगा दिया. पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने लड़की से रेप की प्रयाश की. बचने के लिए लड़की छत की ओर भागी और कूद गई. उसे गंभीर चोटें आई हैं और अभी वह हॉस्पिटल में है.
वहीं, लड़की का भाई मदद की गुहार लगाते हुए भाग रहा था. इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने लड़की को रेस्क्यू किया. कलिंगा नगर पुलिस ने बताया कि भाई के बयान के आधार पर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Average Rating