Giridih : झारखंड के गिरिडीह जिले के सरिया थाना इलाके के केशवरी गांव के तालाब में बुधवार की सुबह दो मासूम बच्चियों का लाश तैरता हुआ मिला. स्थानीय लोग सुबह मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के लिए निकले लोगों ने तालाब में लड़ होने की सूचना गांव में दी. इसके बाद खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. पल भर में काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ तालाब के समीप जुट गई. मृत बच्चियों की पहचान केशवारी गांव निवासी निजामुदीन अंसारी की ढाई साल की बेटी नाजिया परवीन और उसी गांव के अब्दुल्लाह रज्जाक की 3 वर्षीय बेटी साहिन परवीन के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक नाजिया और साहिन मंगलवार की शाम से ही लापता थी. दोनों के परिवार वालों के द्वारा बेटियों के लापता होने की सूचना सरिया थाना को दी गई. आज सुबह दोनों बच्चियों का लाश गांव के तालाब में तैरता हुआ मिला. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कम मच गया. इधर एसडीपीओ नौशाद आलम, अंचल पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह तथा थाना प्रभारी प्रेम कुमार सदल बल मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर ली है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार द्वारा किसी प्रकार का आवेदन सरिया थाना में नहीं दिया गया है. सरिया पुलिस ने कहा कि परिजनों के द्वारा किसी प्रकार का आवेदन दिया जाता है तो आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी.
Average Rating