गिरिडीह: सीसीएल कोलियरी क्षेत्र के ओपन कास्ट कोलियरी में अवैध खनन के दौरान चाल धंस से एक व्यक्ति की मौत हो गई, इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय प्रकाश पासवान के रूप में की गयी है, वह मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के महेशलुण्डी पंचायत स्थित महुआटांड का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि सीसीएल ओपेन कास्ट माइंस के ठीक पीछे कुछ लोगों द्वारा गैरकानूनी कोयला खदान का संचालन किया जा रहा था। इसी खदान से निरंतर गैरकानूनी कोयला की निकासी की जा रही है। इसी समय चाल धंस गई और प्रकाश पासवान दब गया.
दुर्घटना: के बाद साथ गए मजदूर वहां से भाग निकले,वहीं गैरकानूनी खनन करा रहा व्यक्ति भी भाग गए, मामले की सूचना पर स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव, वार्ड सदस्य जगदीश दास एवं मृतक का भाई राजू पासवान पहुंचे और पुलिस को सूचित किया, मौके पर उसके भाई राजू ने हिम्मत जुटाया और अवैध खान में घुस कर अपने भाई प्रकाश पासवान की मृत्यु की पुष्टि की, वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है, क्षेत्र में संचालित गैरकानूनी कोयला खदान का संचालन में संलिप्त लोग फरार हो गए हैं,वहीं मृतक के घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
खदान में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन
गिरिडीह जिले में इन दिनों गैरकानूनी माइनिंग जोरों पर है, हाल यह है कि बंद पड़े खदानों में एक तय पैटर्न के तहत अवैध माइनिंग हो रही है, अहले सुबह से ही संगठित तरीके से कोयला निकाला जा रहा है, इसके लिए बजाप्ता मजदूर रखे जाते हैं, अवैध माइनिंग करते-करते स्थिति ऐसी हो गयी है कि गिरिडीह को लोग आने वाले दिनों का झरिया बोलना शुरू कर दिए हैं, ऐसा नहीं है कि अवैध माइनिंग कोई नयी है, गिरिडीह में लंबे समय से अवैध माइनिंग हो रही है।
Average Rating