झारखंड के सरकारी स्कूलों में शुरू हुई जर्मन भाषा की पढ़ाई, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

jharkhandtimes

German language education started in government schools
0 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

Jharkhand News: झारखंड के सरकारी स्कूल के बच्चे विदेशी भाषा में बात करते नजर आएंगे। दरअसल, झारखंड सरकार ने राज्य के 3 सरकारी स्कूलों में जर्मन भाषा (German language) की क्लासेज शुरू की है। रांची के पांडरा हाई स्कूल, तेतरी हाई स्कूल और बरियातू स्थित जीएमएस हाई स्कूल में इसकी शुरुआत की गई है।

जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने कोलकाता स्थित मैक्स मूलर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। जिसके तहत 3 महीने के लिए बच्चों को हफ्ता में एक दिन जर्मन भाषा बोलना सिखाया जाएगा। विदेशी भाषा सीखने की ललक बच्चों में भी साफ तौर पर देखने को मिल रही है।

रांची के बरियातू के जीएमएस स्कूल के बच्चे एक दूसरे का हाल चाल विदेशी भाषा यानी जर्मन भाषा में पूछते हैं। जर्मन क्लासेज को लेकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आते हैं। जर्मन भाषा में एक दूसरे को अभिवादन करने के साथ साथ बच्चे वन टू थ्री भी जर्मन भाषा में बोलते हैं। वही बच्चों को जर्मन भाषा सिखाने वाली शिक्षिका ने बताया कि कोलकाता के मैक्स मूलर इंस्टीट्यूट (Max Muller Institute) से ये जुड़ा हुआ है। इस इंस्टीट्यूट और राज्य सरकार की पहल से रांची के 3 स्कूलों में इसकी शुरुआत की गई है।

वहीं, बच्चों को जर्मन भाषा सिखाने वाली शिक्षिका का कहना है कि ग्लोबलाइजेशन की वजह से अब पूरी दुनिया एक दूसरे से कनेक्टेड है। दूसरे देशों के लोग हमारे देश आते हैं। कोई बेहतर इलाज के लिए आता है, तो कोई घूमने आते हैं, ऐसे में इन मुसाफिरों को ऐसे लोग चाहिए होते हैं जो उनकी भाषा समझ सके। ऐसे में सरकारी स्कूल के बच्चे यदि फर्राटेदार अंग्रेजी और विदेशी भाषा बोलने लगे तो उन्हें आगे चलकर रोजगार के अवसर मिलेंगे.

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) का कहना है कि लंबे वक़्त से हमारी प्रयास थी की हमारे स्कूल के बच्चे अलग से विदेशी भाषा सीखें। हालांकि कोरोना माहामारी के कारण 2 वर्ष तक सारे शिक्षण संस्थान बंद थे. अब कोरोना की रफ्तार धीमी हुई तो वापस सारे संस्थान खुल गये हैं। हमारी सरकार बच्चों को विदेश भी भेज रही है. साथ ही विदेशी भाषा भी सीखा रही है. ये प्रयास है कि राज्य के सारे सरकारी स्कूल में विदेशी भाषा की पढ़ाई शुरू कराई जाए।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment