Ranchi: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल RIMS में बुधवार को जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन (Genome Sequencing Machine) का उद्घाटन और डिपार्टमेंट ऑफ जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स (Department of Genetics and Genomics) का लौंच किया गया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने उद्घाटन करते हुए कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वैरिएंट की पहचान 72 घंटों के अंदर होगी. इसके साथ ही जेनेटिक डिसऑर्डर की वजह से होने वाली बीमारियों की पहचान और इलाज भी आसान हो जाएगा.
आप को बता दें कि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने निर्माता कंपनी से पांच करोड़ में अमेरिका से जीनोम मशीन मंगवायी है. मशीन मंगाने के लिए सरकार की अधिकृत एजेंसी जैम में निविदा आमंत्रित की गयी थी जिसके बाद कंपनी ने उपकरण के लिए लगभग 2.50 करोड़ की राशि तय की थी. वहीं, उद्घाटन के साथ ही जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन से जांच भी शुरू हो गई. करीब एक साल के लंबे इंतजार के बाद अब अलग-अलग तरह के संक्रमण के वेरिएंट की जांच सरल हो सकेगी. उद्घाटन के मौके पर RIMS निदेशक डा कामेश्वर प्रसाद सहित अन्य भी मौजूद थे.
Average Rating