0
0
Read Time:1 Minute, 15 Second
Garhwa :झारखंड के गढ़वा जिले में पलामू से आई ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पेयजल और स्वच्छता विभाग (PHED) में तैनात कैशियर त्रिलोचन को रंगेहाथ रिश्वत लेते अरेस्ट किया गया है। ACB की टीम कैशियर को गिरफ्तार कर पलामू के लिए निकल गई है। त्रिलोन दास पानी टावर योजना में भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहे थे। वे सदर थाना क्षेत्र के उडशुग्गी गांव में पानी टावर की योजना में काम को लेकर लाभार्थी से 8000 रुपए घूस मांग रहे थे। इसके बाद ही इसकी रकम भुगतान करने की बात कर रहे थे। घूस देने के बजाए शिकायतकर्ता इसी शिकायत लेकर ACB के पास पलामू पहुंच गया। शिकायत की जांच के बाद टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। बुधवार सुबह उनके ऑफिस से 8 हजार रुपए घूस लेते ACB की टीम उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा।
Average Rating