गुमला में गजराज का आतंक बुजुर्ग की मौत !

jharkhandtimes

Gajraj's terror in Gumla, death of an old man!
0 0
Read Time:2 Minute, 47 Second

गुमलाः सदर थाना क्षेत्र के सतपारा घटा में बुधवार की सुबह से पहले जंगली हाथी की चपेट में एक बुज़ुर्ग आ गया. हाथी के हमले से 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना और वन विभाग के अधिकारियों की दी. लेकिन घटनास्थल पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. इससे ग्रामीणों में और भी दहशत के साथ साथ गुस्सा हैं.

ग्रामीणों ने कहा है कि बुधवार की सुबह को सितवा गोप शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे. इसी समय जंगली हाथी पहुंचा और बुज़ुर्ग सितवा को कुचल दिया. इससे सितवा गोप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना की खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गया . उन्होंने कहा कि अब भी हाथियों के झुंड पूरे क्षेत्र में घूम रहा है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की दी है. लेकिन वन विभाग वाले कुछ कर नहीं रहे है. इससे ग्रामीण दहशत और गुस्सा में हैं

बता दें कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के रास्ते से गुमला में 20-25 की संख्या में जंगली हाथियों के झुंड गुमला के जंगल में प्रवेश किया. इस हाथियों के झुंड निरन्तर रिहायशी क्षेत्र में आकर उत्पात मचा रहा है. दो दिनों पहले घाघरा प्रखंड में 12 से अधिक मकानों को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही चैनपुर और भरनो प्रखंड में भी दर्जनों घर पर हमला करने के साथ साथ घर में रखे अनाज और कई सामानो को बर्बाद कर दिया. स्थिति यह है कि ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं.

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से बचाव की मांग की है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की अनदेखी के कारण हाथियों के झुंड को सुरक्षित जोन में भेजा नहीं गया है और नहीं ग्रामीणों को सुरक्षित करने का प्रबंध किया गया. वन कर्मियों ने कहा कि जिले के तीन चार जगहों पर जंगली हाथी पहुंचा है. इस स्थिति में ग्रामीणों को खबरदार करने की जरूरत हैं.

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment