Simdega: सिमडेगा जिले के बोलबा प्रखंड के बेहरीनबासा पंचायत के टकबहार राजस्व ग्राम के तेतर टोली में 11000 हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आने से एक जंगली हाथी की मौत हो गयी.जानकारी के अनुसार एक जंगली हाथी झुंड से बिछड़ कर सोमवार की रात लगभग 2 बजे तेतरटोली गांव की तरफ आया. इसी दौरान में झूलते हुए हाइ वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.
सुबह में ग्रामीणों ने जंगली हाथी का लाश देखा. ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही वन विभाग के पदाधिकारी शंभु शरण चौधरी और अन्य विभागीय पदाधिकारी व कर्मी वहां पहुंचे. और जरूरी कार्रवाई में जुट गये. वन विभाग द्वारा हाथी का पोस्टमार्टम (Postmortem) कराने के बाद दफनाया गया. वहीं, मृत हाथी के दांत को जरूरी प्रक्रिया पूरी करते हुए वन विभाग ने निकलवाया और वन प्रमंडल कार्यालय भेजा. इसे वन विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अन्यत्र भेजा जाएगा. डीएफओ अरविंद गुप्ता ने बताया कि हाथी के दोनों दांतों का कुल वजन सात किलो 750 ग्राम है.
Average Rating