दो मार्च को रांची के होटल रेडिसन ब्लू में होगा जी-20 शिखर सम्मेलन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:3 Minute, 0 Second

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में G-20 (दुनिया के विकासशील और विकसित देशों का संगठन) की बैठक 2 मार्च को होने वाली है। इस बैठक को लेकर लंबे समय से तैयारी की जा रही है। G-20 के 60 डेलीगेट इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. इस बैठक को लेकर शहर के साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सड़क के किनारे लगने वाले ठेलों को भी बंद कर दिया गया है.

आपको बता दें की जी- 20 की पहली बैठक सीसीएल के दरभंगा हाउस में होनी है. डेलीगेट्स के रहने की व्यवस्था होटल रेडिशन ब्लू और होटल बीएनआर चाणक्या में की गयी है इसके अलावा प्रशासन ने जेएससीए प्रबंधन को किसी तरह की बुकिंग नहीं लेने का आदेश दिया है ताकि जरूरत पड़ने पर डेलीगेट के लिए प्रशासन इन कमरों का इस्तेमाल कर सके.

दरअसल, सभी डेलीगेट एक मार्च को रांची पहुंचेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उन्हें हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, कडरू और पंजाबी हिंदू बिरादरी भवन होते हुए होटल रेडिशन ब्लू और होटल बीएनआर चाणक्या (Hotel Radiance Blu and BNR Chanakya) ले जाया जायेगा. इस बैठक के दौरान ट्रैफिक व्यस्था पर असर पड़ सकता है। अहम रास्तों पर मेहमानों के लिए ट्रैफिक रोका जा सकता है. डेलीगेट की सुरक्षा के मद्देनजर इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। सड़क के किनारे, ऊंचे भवनों पर शस्त्रधारी पुलिस बलों की तैनाती की जानी है। सभी डेलीगेट को हाई सिक्योरिटी में एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचाया जायेगा. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के स्तर से रांची पुलिस को SP, DSP, इंस्पेक्टर और SI के अलावा बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जायेंगे.

वहीं, G 20 के मेहमानों के लिए 1 से 4 मार्च तक 100 कमरों की बुकिंग की गयी है. होटल रेडिशन ब्लू और बीएनआर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक हो सकती है। बाहरी मेहमानों के लिए पारंपरिक झारखंडी व्यंजन तैयार किया जायेगा. 3 मार्च को पतरातू लेक के भ्रमण की योजना है। पतरातू लेक में 22 फरवरी से आमलोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment