नक्सलियों को एक और झटका, TSPC का एरिया कमांडर बच्चन समेत चार गिरफ्तार

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 1
Read Time:3 Minute, 16 Second

Jharkhand News: पुलिस को टीएसपीसी के खिलाफ सर्च अभियान में सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर बसंत सिंह उर्फ बच्चन उर्फ उपेंद्र उर्फ दिवाकर और उसके 4 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चन के साथ पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद में टंडवा के रहने वाले टीएसपीसी (TSPC) के हार्डकोर नक्सली गुड्डू कुमार यादव, सोनू कुमार, पलामू के पिपरा के रहने वाले दीपक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक रिवाल्वर, एक देसी कट्टा, 5 गोली समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त की है। गिरफ्तार टीएसपीसी का एरिया कमांडर बच्चन (Area Commander Bachchan) पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के नौडीहा का निवासी है. बच्चन 2020 में बिहार के गया के डुमरिया थाना में गिरफ्तार हुआ था और पुलिस हिरासत से भाग गया था।

आपको बता दें की पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली झारखंड-बिहार सीमा पर सक्रिय थे। सभी नक्सली बिहार के औरंगाबाद के बालूगंज के इलाके में किसी घटना को अंजाम देने के लिए पलामू में योजना तैयार कर रहे थे। इसी सूचना पर हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर सभी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, गिरफ्तार एरिया कमांडर बच्चन सोशल मीडिया के माध्यम से रंगदारी मांगता (Extortion Through Social Media) था। इसके लिए वह बकायदा ट्रेनिंग ले रहा था। गिरफ्तार एरिया कमांडर बच्चन ने मनातू के बीडीओ को फोन कॉल पर लाखों रुपए की रंगदारी की मांग की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले में लंबे समय से पुलिस को बच्चन की तलाश थी।

वहीं, पुलिस के साथ इस दस्ते की 2 बार मुठभेड़ भी हुई थी, इस मुठभेड़ में पुलिस को कई हथियार भी मिले थे। दस्ता के पकड़े जाने के बाद झारखंड-बिहार सीमा पर TSPC को बड़ा झटका लगा है. यह दस्ता बिहार के गया और औरंगाबाद में भी सक्रिय था। यह दस्ता बिहार के इलाके में कई घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है। एसपी ने बताया कि टीएसपीसी के खिलाफ सर्च अभियान में शामिल सभी पुलिस अधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment