Jharkhand News: CM सोरेन निर्माणाधीन मॉडल स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे, कहा- मॉडल स्कूल में पढ़ाई की अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी

jharkhandtimes

Foundation is for better education and future of Jharkhandis - Hemant Soren
0 0
Read Time:3 Minute, 33 Second

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर में बन रहे मॉडल स्कूल (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) (ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय) का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में बनाए जा रहे मॉडल स्कूल महज एक प्रोजेक्ट नहीं बल्कि झारखंडियों के बेहतर शिक्षा और भविष्य के लिए जरूरी नींव है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पूरे झारखंड में इसी तरह के मॉडल स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है. CM ने कहा कि आए दिन यह शिकायत मिलती है कि झारखंड की सरकारी स्कूल की स्थिति निजी स्कूलों से खराब है. सरकारी स्कूलों के बच्चे पीछे रह जाते हैं. इसी शिकायत को दूर करने के लिए हमारी सरकार प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बना रही है. CM ने कहा कि बन रहे मॉडल स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सरकार सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधा देने जा रही है. इन स्कूलों के लिए शिक्षकों की भी भर्ती की जाएगी. हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार बनने से पहले झारखंड की जनता को हमने वादा किया था कि उन्हें हम सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा देंगे. हालांकि कोरोना महामारी के वजह से इस काम में कुछ देरी हुई है. लेकिन अगले सत्र में मॉडल स्कूलों में पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी.

इसी दौरान सीएम ने मॉडल स्कूल का निर्माण कर रहे संवेदकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि काम में वे लापरवाही नहीं बरतें. अगर ऐसा वे करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि दूसरे चरण में 325 मॉडल स्कूल बनेंगे. इस तरह से राज्य में कुल 405 मॉडल स्कूल बनवाए जाएंगे. सरकार का लक्ष्य है कि हर पंचायत में एक मॉडल स्कूल हो, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि मॉडल स्कूल निर्माण में कोई लापरवाही न हो, इसीलिए निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने निर्माणाधीन भवन की छत से बिल्डिंग में लग रहे मैटेरियल तक की बारीकी से जांच की और अफसरों को जरूरी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के सचिव विनय चौबे, शिक्षा सचिव राजेश शर्मा आदि भी मौजूद रहे.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment