JAMTARA : झारखंड में गाड़ी में कैश मिलने के बाद अरेस्ट हुए विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) के पिता ने और कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी (Furqan Ansari) ने कहा कि विधायक डॉ इरफान अंसारी बेदाग है उन्हें फंसाया जा रहा है. जामताड़ा विधायक पर्व त्यौहार में वस्त्र का वितरण करते हैं. उसकी खरीदारी के लिए कोलकाता जा रहे थे. इन सबको तो फंसाया जा रहा है. इस मामले के मास्टरमाइंड (Mastermind) तक पहुंचना जरूरी है कि कौन कौन से विधायक बिकने वाला था और बिका है. यह खुलासा तब होगा, जब मामले की CBI से जांच होगी.
कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड बेरमो विधायक अनूप सिंह (MLA Anup Singh) उर्फ जय मंगल सिंह है. अनूप सिंह अपनी गलती को छुपाने के लिए मनगढ़ंत आरोप विधायक इरफान अंसारी सहित 2 अन्य विधायकों पर लगा दिया. उन्होंने कहा कि विधायक अनूप सिंह एक मामूली इंटक का सचिव है. झारखंड में अट्ठारह इंटक के सचिव है. वहीं, फुरकान अंसारी ने कहा कि विधायक इरफान अंसारी एक वोकल MLA है. वह जनता की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और दलितों की आवाज है. इससे शोषित और वंचितों की आवाज दबाने की कोशिश की गई है. यह हम होने नहीं देंगे.
उन्होंने कहा कि इरफ़ान अंसारी त्योहार में 15 लाख नहीं 50 लाख रुपये के कपड़ा और अन्य जरूरी सामान गरीबों के बीच बांटते हैं. उन्होंने कहा कि लाखों रुपए के साड़ी-धोती जनता के बीच बाटते हैं और विकास का काम करते हैं. इसके अलावा इरफान अंसारी का कोई दूसरा काम नहीं है. आप को बता दें कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने विधायक इरफान अंसारी की गाड़ी से लाखों रुपए बरामद किये. इस मामले में 2 और कांग्रेस विधायक गिरफ्तार किये गए हैं. इस मामले की तफ्तीश पश्चिम बंगाल CID कर रही है.
Average Rating