गोला गोलीकांड पूर्व कांग्रेस विधायक ममता देवी को एक और मामले में 2 साल की सजा !

jharkhandtimes

Updated on:

Mamta Devi sentenced to 2 years in another case in Gola firing!
0 0
Read Time:3 Minute, 3 Second

रामगढ़: आईपीएल गोलीकांड में रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को 2 साल की सजा सुनाई गई है . इनलैंड पावर प्लांट की ओर से किए गए केस में उन्हें यह सजा सुनाई गई, जिसके बाद उनकी कठिनाइयों और बढ़ गई हैं. मामले की सुनवाई बुधवार को हजारीबाग कोर्ट में हुई.

वहीं ममता देवी को पहले ही 5 साल की सजा सुनवाई गयी थी : हजारीबाग कोर्ट ने इनलैंड पावर प्लांट के गेट के बाहर हुए गोलीकांड में पूर्व विधायक ममता देवी सहित पावर प्लांट में दंगे कराने के केस में एक और युवक को 2 साल की सजा के साथ 5000 रुपये का दण्ड दोनों पर लगाया गया है.अन्य सभी आरोपियों को छोर दिया. वहीं रजरप्पा कांड संख्या 79/16 में ममता देवी को इससे पहले 5 साल की सजा हो चुकी है और बुधवार को गोला थाना में इनलैंड पावर प्लांट की ओर से दर्ज मामले में और 2 साल की सजा हुई है.

जानते है क्या था पूरा मामला

2016 में नागरिक चेतना मंच के बैनर तले तत्कालीन झाविमो के जिला अध्यक्ष एवं प्रेजेंट में बीजेपी के नेता के नेतृत्व में गोला के टोनागातू में स्थित आईपीएल प्लांट में विस्थापितों की विभिन्न मांगो को लेकर प्लांट गेट के पास आंदोलन चलाया गया था, जहां पुलिस और अस्थानी के बीच विवाद बढ़ गया था और पुलिस की गोली चलने से 2 आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी. गोलीकांड के बाद मामले को लेकर प्लांट प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के द्वारा ममता देवी सहित सैंकड़ों लोगों के ऊपर गोला और रजरप्पा थाना में तीन मामला दर्ज किया गया था, जिसमे सभी मामले की सुनवाई हो गई.

हजारीबाग केंद्रीय कारा में बंद है ममता देवी: बुधवार को हजारीबाग विशेष कोर्ट में ममता देवी और उसके साथ राजीव को 2 साल की सजा और 5 हजार दण्ड लगाया गया है, जबकि इस मामले से जुड़े अन्य दोषी को बरी कर दिया गया. ममता देवी, राजीव जयसवाल सहित कुल 13 आंदोलनकारी अभी हजारीबाग केंद्रीय कारा में बंद हैं. वहीं, इस मामले की सुनवाई होने के बाद अब रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी की ओर से हाईकोर्ट जाने की बात कही जा रही है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment