Jharkhand News: CM सोरेन को पूर्व CM रघुवर दास ने लिखी चिट्ठी, कहा- जिद छोड़ने की आग्रह

jharkhandtimes

Former CM Raghuvar Das wrote a letter to CM Soren
0 0
Read Time:2 Minute, 24 Second

Ranchi: झारखंड के भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के नाम लेटर जारी कर जिद छोड़ने की आग्रह की है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कृषि कर कानून को वापस लेने के लिए कहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने अपने पत्र में लिखा है कि झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्धन एवं विकास) विधेयक, 2022 के विरोध में खाद्यान्न व्यापारी आंदोलनरत हैं. राज्य सरकार की जिद के कारण खाद्यान्न का उठाव बंद है. इसकी वजह से झारखंड में अनाज की किल्लत होने लगी है.

पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने लिखा कि विधेयक की धारा 66 के तहत दो प्रतिशत कृषि बाजार शुल्क लगाने का प्रावधान है. इसके लागू होने के बाद राज्य के लोगों को 4 से 5 फीसदी महंगा अनाज खरीदना होगा. दूसरी तरफ इंस्पेक्टर राज होने से भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलेगा. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पुराने करों को खत्म करने का आह्वान कर रहे हैं. वहीं राज्य सरकार पुराने हटाए गये करों को फिर से थोपना चाह रही है. यह जनहित में नहीं है.

रघुवर दास ने आगे लिखा कि राज्यपाल के पास से तकनीकी वजहों से यह फाइल वापस लौट गई है. इसलिए सीएम सोरेन से अपील है कि वे जिद छोड़कर छोटे किसानों, व्यापारियों और आम लोगों के हित में कृषि कर कानून को वापस लें.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
100 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment