Ranchi: चारा घोटाला में सजायाफ्ता और पूर्व सांसद आरके राणा (RK Rana) का दिल्ली AIIMS में इलाज के दौरान मौत हो गया. उन्हें एक दिन पहले मंगलवार को RIMS रांची से एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) के जरिए AIIMS ले जाया गया था. उन्होंने लगभग साढ़े तीन बजे आखिरी सांस ली.
बताया जा रहा है कि आरके राणा की मृत्यु मल्टी ऑर्गन फेलियर (multi organ failure) के कारण हुई है. 15 मार्च को रांची के होटवार जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद पूर्व सांसद को रांची स्थित RIMS में दाखिल कराया गया था. यहां उन्हें वेंटिलेटर (Ventilator) पर रखा गया था. मेडिकल बोर्ड ने उनकी बिगड़ती हालात को देख उन्हें मंगलवार को AIIMS के लिए रेफर किया था.
आप को बता दें कि रांची के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में CBI की विशेष अदलात ने बिहार के पूर्व संसद आर के राणा को 5 साल की सजा और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. फैसले के दिन भी तबीयत खराब होने के वजह से पूर्व संसद अदालत नहीं पहुंच पाये थे.
Average Rating