बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड के ग्राम जुगरा टोला पंदनवा टांड़ में हाथियों के झुंड के द्वारा क्षति किया जा रहा है. इसकी सूचना NTPC को दिया गया. मुखिया अनिकेत कुमार नायक ,पंचायत समिति सदस्य कृष्ण राम एवं वार्ड सदस्यों के अगुवाई में NTPC के महाप्रबंधक फैयज तैयब के उपस्थिति में हाथियों के द्वारा खाध्य सामग्री और घर को क्षति किए गए 36 लोगों को चावल व खाध्य सामग्री दिया गया.
महाप्रबंधक फैयज तैयब ने कहा कि में हमेशा हर जरूरत लोगों के साथ हूं. जानकारी मिलते ही पीड़ित लोगों से मिला. घटना काफी दुखद है.साथ ही मैं इस गांव में चारों तरफ से शॉलर प्लेट के द्वारा लाइट लगवाने का काम करूँगा. महाप्रबंधक से मांग करते हुए मुखिया अनिकेत कुमार नायक ने कहा कि पेयजल की व्यवस्था के लिए दो डीप बोरिंग करवाया जाए.
वहीं कृष्णा राम ने महाप्रबंधक से आग्रह करते हुए कहा कि यहां के महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने का काम कीजिए. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग के उदासीन रवैया से नराज नजर आयें,और उन्होंने कहा कि वन विभाग के द्वारा अभी तक किसी तरह का कोई मदद नही दी गई है. मौके पर अजीत कुमार उप प्रबंधक, कमला राम रजक वरीय प्रबंधक आर एंड आर ,वार्ड सदस्य बंगाली ठाकुर ,सुनील कुमार, बजरंगी रवि, रवि कुमार ,मंटू कुमार, प्रभु गंझू, देवा गंझू ,हरीश गाँझू,अमृत गंझू, जगदीश गंझू,बालेश्वर गझू , खैंटु सिंह भोक्ता, सुखलाल गंझू, अघन गंझू,फूलमती देवी, कुंती देवी मो सरस्वती देवी,बरसो देवी फागुनी देवी ,कमली देवी व दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Average Rating