J-K: पवित्र अमरनाथ गुफा के के पास मंगलवार दोपहर बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. मौके पर मौजूद सेना के जवानों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने गुफा के निचले इलाके में मौजूद 4000 के करीब श्रद्धालुओं को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाकर एक बहुत बड़ी त्रासदी को टाल दिया है. अभी भी गुफा के निचले इलाके में बाढ़ की हालात बनी हुई है. फिलहाल अभी तक अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. इसी बीच प्रशासन की तरफ से अमरनाथ यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार होने के बाद यात्रा फिर से शुरू की जाएगी.
आप को बता दें कि इसी महीने बाबा अमरनाथ में बादल फटने के कारण16 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 65 से अधिक लोग घायल हो गए थे. कुछ वीडियोज भी आए थे, जिसमें कैंप पानी में बहे जा रहे थे. सामने आया था कि जहां पहले बाढ़ आई थी, वहीं पर वे कैंप लगाये गए थे.
Average Rating