पश्चिमी सिंहभूम : गुदड़ी प्रखंड के बांदू पंचायत के बांदू गांव में एक सप्ताह में 5 लोगों की मौत हो गई है.मौत की वजह अनजान बीमारी बताया जा रहा है। 5 लोगों के मौत का मामला लोसोद टोला का है. अनजान बीमारी से हो रही मौत की वजह से ग्रामीणों बहुत डरे हुए है. गुदड़ी प्रखंड कार्यालय में आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक के दौरान यह मामला सामने आया है।
बैठक में बांदू पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह प्रखंड बीस सूत्री कमिटी के उपाध्यक्ष कृपा कोनगाड़ी ने यह मामला उठाया। उन्होंने गांव के लोसोद टोला में अनजान बीमारी से एक सप्ताह के अंदर 5 ग्रामीणों की मौत के बारे में जानकारी देते हुए अविलंब मेडिकल टीम लोसोद टोला भेजने की मांग की। कृपा कोनगाड़ी ने कहा कि लोसोद टोला में स्थिति बहुत गंभीर है। लोसोद टोला में पीने का पानी सबसे बड़ी समस्या है।
पति-पत्नी सहित पांच की मौत
कृपा कोनगाड़ी ने बातचीत के क्रम में बताया कि अज्ञात बीमारी से लोसोद टोला के लुतेर टोपनो व उसकी पत्नी समेत 5 ग्रामीणों की एक सप्ताह के भीतर मौत हो गयी है। जिससे गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी मिलने के बाद बीडीओ महादेव महतो और बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष ने सोनुआ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पराव मांझी को बांदू गांव में अविलंब मेडिकल टीम के लोसोद टोला भेजने का निर्देश दिया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पराव मांझी ने कहा कि गुदड़ी के बांदू पंचायत के बांदू गांव के लोसोद टोला में अज्ञात बीमारी से एक सप्ताह के अंदर 5 ग्रामीणों की मौत हुई है। यह सूचना हमें मिली है, आज को गांव में मेडिकल टीम जायेगी और क्या बीमारी है इसकी जांच करेगी. मौत की वजह भी तलाशेगी।
Average Rating