असम-मेघालय सीमा पर फायरिंग 6 लोगों की मौत, मरने वालों में एक फॉरेस्ट गार्ड भी, 7 जिलों में इंटरनेट बंद

jharkhandtimes

Crime In Assam Meghalaya
0 0
Read Time:3 Minute, 8 Second

Crime In Assam Meghalaya: असम-मेघालय सीमा पर मंगलवार सुबह पुलिस फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक असम का फॉरेस्ट गार्ड भी है. बताया गया है कि सीमा से सटे जंगल से कुछ लोग ट्रक से तस्करी करके लकड़ी ले जा रहे थे. असम पुलिस और फॉरेस्ट विभाग ने उन्हें पश्चिम जयंतिया हिल्स में मुकरोह में रोका तो फायरिंग हो गई.

दरअसल, असम-मेघालय सीमा पर ट्रक को रोके जाने पर चालक ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद फॉरेस्ट गॉर्ड ने उनका पीछा किया। इसी दौरान मेघालय से बड़ी संख्या में लोग हाथों में धारदार हथियार लेकर सुबह करीब 5 बजे घटनास्थल पर जमा हो गए. ये लोग पुलिस पर हमले को उतारू थे. ऐसे में पुलिस को डिफेंस में फायरिंग करनी पड़ी। इसके बाद पुलिस और मेघालय से आए लोगों में हिंसक झड़प शुरू हो गया.

इस हिंसक झड़प में फॉरेस्ट गॉर्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई. जान गंवाने वाले फॉरेस्ट गॉर्ड की पहचान बिद्या सिंह लेहटे के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य फॉरेस्ट गॉर्ड अभिमन्यु इस घटना में घायल हो गया. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि घटना में मेघालय के 5 और असम के एक वन रक्षक सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मेघालय पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर जांच की गई.

हालांकि, मेघायल के CM ने हादसे को दुखद बताते हुए मरने वालों के परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई हैं.उन्होंने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जो भी हुआ बहुत दुखद है. घटना की FIR मेघायल पुलिस ने दर्ज कर ली है. इसकी जांच कराई जाएगी.

वहीं, मंगलवार सुबह हुई फायरिंग में छह लोगों की मौत की सूचना सोशल मीडिया से फैली. इसके बाद मेघायल के 7 जिलों में हिंसा होने लगे. कानून व्यवस्था बिगड़ती देख इंटरनेट बंद कर दिया गया। अगले 48 घंअे तक वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब आदि सब बंद रहेंगे. पुलिस ने इन जिलों में फोर्स बढ़ा दी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment