अमेरिका के ओक्लाहोमा राज्य में बुधवार को फायरिंग की घटना सामने आई है. यहां के टुल्सा शहर के सेंट फ्रांसिस अस्पताल में हुई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज किया जा रहा है.
टुल्सा के पुलिस डिप्टी चीफ जोनाथन ब्रूक्स (Jonathan Brooks) ने हमलावर सहित 5 लोगों के मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हमलावर को उसकी ही बंदूक से गोली लगी थी, जिसके जख्म की वजह से उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है. हमलावर ने फायरिंग के दौरान बंदूक और राइफल का इस्तेमाल किया. घटना के बाद सेंट फ्रांसिस अस्पताल के नताली बिल्डिंग को बंद कर दिया गया है.
वहीं डिप्टी चीफ ब्रूक्स ने बताया कि फायरिंग की जानकारी मिलने के 3 मिनट के अंदर ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. उन्होंने बिल्डिंग में गोली चलने की आवाज सुनी और दूसरी मंजिल तक पहुंचे. घटना के दौरान मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. जबकि व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) को टुलसा में हुई गोलीबारी की जानकारी दे दी गई है. घायलों की मदद के लिए स्टेट और लोकल अथॉरिटी से संपर्क किया गया है.
हालाकिं अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. मंगलवार को न्यू ऑरलियन्स में एक हाई स्कूल ग्रेजुएशन सेरेमनी में गोलीबारी के बाद एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी और 2 लोग घायल हुए थे.
Average Rating