Ranchi: झारखंड के राजधानी रांची के कांटाटोली बस स्टैंड में एक व्यक्ति के द्वारा फायरिंग करने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. बाद में स्थानीय लोगों ने गोली चलाने वाले व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. युवक के पास से एक पिस्टल जब्त किया गया है. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. वहीं, पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली युवक चतरा का रहने वाला है और आर्म्स सप्लाई करने के लिए रांची आया था. आर्म्स डिलीवरी के बाद बस स्टैंड के बाथरूम में टेस्ट के दौरान फायरिंग हो गई थी. उसी दरम्यान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया.
रांची पुलिस आर्म्स एक्ट (Arms Act, 1959) के तहत व्यक्ति को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. वहीं दूसरा अपराधी वहां से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आप को बता दीं कि रांची में इन दिनों गोली चलने की घटना बढ़ गई है. रविवार को भी बरियातू थाना इलाके में एक व्यवसायी पर फायरिंग किया गया था.
Average Rating