नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के पूर्वी केप राज्य में एक बर्थडे पार्टी में गोलीबारी हुई. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार शाम को 5.15 बजे के बीच हुई. 2 हमलावर एक घर में घुसे और फायरिंग शुरू कर दी. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है. अभी तक हमले के पीछे का कारण भी सामने नहीं आया है.
पुलिस ने कहा की घर का मालिक अपना जन्मदिन मना रहा था. कई गेस्ट भी आए हुए थे. तभी 2 हमलावर आए और अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी. हमले में जन्मदिन मना रहे घर के मालिक समेत 8 लोगों की मौत हो गई.
हालाकिं, पिछले वर्ष 10 जुलाई को कुछ घंटों के अंतराल में हुई शूटिंग की 2 घटनाओं में 19 लोग मारे गए थे. पिस्तौल और राइफलों से लैस हमलावरों ने सोवेटो टाउनशिप में एक बार में हमला कर दिया था. इस घटना में 9 लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए थे.
वहीं, साउथ अफ्रीका में हर साल 20 हजार लोगों की हत्या हो जाती है. गन फ्री साउथ अफ्रीका कैंपेन ग्रुप के अनुसार, देश में 30 लाख रजिस्टर्ड बंदूकें हैं .अवैध हथियारों की संख्या इनसे कहीं ज्यादा है.
Average Rating