बिहार : बेतिया में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 12 से अधिक घर जलकर राख हो गया है. घटना जिले के मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के लिपनी गांव का है. जहां रविवार देर शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 12 से अधिक घर जल कर राख हो गया. हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार लिपनी बिन टोली निवासी हरिहर दास के घर में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
ग्रामीणों की नजर जब तक आग पर पड़ती तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. और देखते-देखते 14 घर जलकर खाक हो गया. अगलगी से चारों तरफ चीख-पुकार मच गया. लिपनी, पुरैनिया आदि गांव के लोग जुटे और अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. अगलगी की इस घटना में गाया मुखिया, हरिहर दास, सुरेश दास ,बंधु दास, मुनेश्व दास, ताहिर दास ,मदन दास, योगेंद्र दास, विजय दास ,सुदर्शन दास, दशरथ दास ,रामनाथ मुखिया,लालू दास, जयलाल दास के घर आग की भेंट चढ़ गए.
वहीं, घर में रखे अनाज,नगदी, बर्तन सबकुछ स्वाहा हो गया. वही विजय दास की 4 बकरी व एक भैस, सुरेश दास के 3 बकरी तथा हरीहर दास की दो बकरी भी जलकर खाक हो गया है. वही मुखिया प्रतिनिधि अनिसुर आजम उर्फ बेगू ने अगलगी का निरीक्षण करते हुए पीड़ित परिवारों के लिए राहत की मांग की है. उधर CO कुमार राजीव रंजन ने बताया है कि अगलगी की जानकारी मिली है. सोमवार सुबह जांच करा कर राहत मुहैया कराया जायेगा.
Average Rating