Ahmedabad News: अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामलासमने आया है. यहां शनिवार को 11 मंजिला बिल्डिंग की 7वीं फ्लोर के एक फ्लैट में आग लग गई. इस हादसे में 15 साल की लड़की की मौत हो गई. दरअसल, बालकनी में वह 25 मिनट तक फंसी रही और लोगों से बचाने की गुहार लगाती रही, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं.
वहीं, परिवार के 4 लोगों को बचा लिया गया, उनका इलाज चल रहा है. अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है.
पुलिस के मुताबिक, अहमदाबाद फायर ब्रिगेड को सुबह 7:28 बजे फोन मिला था.इसमें बताया गया कि शाहीबाग स्थित गिरधर नगर सर्किल के पास स्थित ऑर्किड ग्रीन फ्लैट्स की 7वीं मंजिल में आग लगी है. सूचना के बाद एम्बुलेंस समेत दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया.
दरअसल, आग लगने के सयम फ्लैट में 5 लोग थे. 4 बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि प्रांजल कमरे में फंस गई, फिर बालकनी की तरफ चली गई और जान बचाने की गुहार लगाने लगी.
At Ahmedabad’s Shahibaug area, a fire broke out in the Green Orchid building. The situation is under control. All trapped people have been rescued.#Ahmedabad #Gujarat #VibesofIndia pic.twitter.com/3zTjMzDwdF
— Vibes of India (@vibesofindia_) January 7, 2023
चश्मदीदों के अनुसार, सुबह 8 बजे के करीब बचाव कार्य शुरू हुआ. दमकल कर्मियों की एक टीम 8वीं मंजिल पर पहुंची. वहां से रस्सी बांधकर दो लोग उस बालकनी तक पहुंचे. उन्होंने लड़की को बाहर निकाला। इसके बाद सिविल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर के अनुसार, वह 100% बर्न इंजरी हो चुकी थी. इसी वजह से उसकी मौत हो गई.
वहीं, अहमदाबाद पश्चिम के चीफ फायर अधिकारी जयेश खराड़ी का दावा- ‘स्नोर्कल लैडर समय पर खुल गई थी. इसी के जरिए 2 दमकल कर्मियों को बिल्डिंग तक पहुंचाया गया.’ उधर, चश्मदीदों का कहना है कि अगर लैडर खुल गई थी तो प्राची को बालकनी से ही बाहर क्यों नहीं निकाला जा सका. दमकल कर्मियों को फ्लैट के अंदर क्यों दाखिल होना पड़ा. जबकि प्राची तो फ्लैट की बालकनी में मौजूद थी.
Average Rating