Ramgarh: झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के लईयो उत्तरी और लईयो दक्षिणी पंचायत में बड़े पैमाने पर मीथेन गैस (Methane Gas) का रिसाव हो रहा है. गैस का रिसाव दिनों-दिन भयावह रूप धारण करता जा रहा है. वहीं, शनिवार को तेज बारिश के दौरान वज्रपात से लईयो करमाली टोला स्थित डीप बोरिंग से मिथेन गैस के रिसाव के दौरान अचानक आग पकड़ ली. आग की लपटों को देखने के लिए आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर CCL झारखंड उत्खनन परियोजना का प्रबंधन मौके पर पहुंचा और आग की लपटों को देखकर वे भी हैरान रह गये. करीब 2 से 3 घंटे तक आग की लपटें निकलती रहीं. इसके बाद आग स्वत: बुझ गया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि लईयो के कई घरों के कुंआ व चापाकल, स्कूल के चापाकल सहित खेतों के बंद डीप बोरिंग से मिथेन गैस का रिसाव जारी है. गैस का रिसाव बरसात के मौसम में और खतरा साबित हो सकता है. बारिश के दौरान ठनका के गरजने से कभी भी गैस रिसाव वाली जगह में आग पकड़ सकती है और लोगों की जान जा सकती है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन (CCL Management) इलाके में गैस रिसाव पर रोक को लेकर बेहतर कदम नहीं उठा रहा है. प्रबंधन यहां के लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे मिथेन गैस रिसाव को बंद करने के लिए प्रबंधन का घेराव किया जायेगा.
Average Rating