Palamu: झारखंड के पलामू जिले में RJD सुप्रीमो और बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के कमरे में आग लग गई. पलामू के सर्किट हाउस में लालू यादव के लिए आवंटित किए गए कमरे की दीवार पर लगे पंखे में शॉट सर्किट के वजह से यह घटना हुई. आग लगने की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद लोगों में हड़कम मच गई. घटना में राजद सुप्रीमो पूरी तरह सुरक्षित हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी ने लालू यादव को फोन किया. मामले की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार, सुबह 8ः45 बजे के करीब लालू प्रसाद यादव नास्ता कर रहे थे. उसी समय दीवार में लगे पंखे में अचानक से आग लग गई. हालांकि उस समय वहां कई लोग मौजूद थे. लोगों ने पहले वहां की बिजली कटवाई. फिर पंखा वहां से निकाल कर ले गए. गनीमत यह रही कि आग पर समय रहते ही काबू पा लिया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया और लालू यादव बाल-बाल बच गए.
Average Rating