Palamu: झारखंड पंचायत चुनाव में राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Finance Minister Rameshwar Oraon) की पोती बिंको उरांव सदर मेदिनीनगर के चियांकी पंचायत से मुखिया पद से विजय हो गयी हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 195 वोट से जीत दर्ज की. बिंको बता दें कि लगातार दूसरी बार मुखिया बनी. वहीं, 29 वर्षीय बिंको के पास बीटेक की डिग्री है.
आप को बता दें कि साल 2015 के चुनाव में पहली बार मुखिया बनी थी. स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण) के तहत बिकों ने अपनी पंचायत में अच्छा काम किया. इसके लिए चियांकी पंचायत को तीन साल पहले चयनित किया गया था. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रोग्राम में PM मोदी ने बेहतर काम करने के लिए बिंको उरांव को सम्मानित किया था. वहीं, दोबारा मुखिया बनने के बाद बिंको ने कहा कि उन्होंने अपनी पंचायत के विकास के लिए काम किया. इससे प्रभावित होकर जनता ने दुबारा मुखिया बनाया है. अब विकास अधूरे कामों को पूरा करेंगे. मेरा सपना चियांकी को एक माडल पंचायत बनाना है.
Average Rating