Ranchi :झारखंड सरकार ने GST क्षतिपूर्ति (Compensation) काे लेकर केंद्र सरकार (Central Government) से GST क्षतिपूर्ति को जारी रखने की मांग की है. ऐसी मांगे पहले भी होती रही है और कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल सरकार (Government of West Bengal) की तरफ से भी इस तरह की मांग की जा चुकी है. झारखंड के वित्त मंत्री डा. रामेश्वर उरांव (Finance Minister Dr. Rameshwar Uraon) ने कहा है कि कोरोना महामारी के दुष्परिणामों के वजह से झारखंड समेत कई राज्यों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है और ऐसे में केंद्र सरकार की सहयोग के बगैर संभलना मुश्किल होगा.
आप को बता दें कि केंद्र के मोदी सरकार जो पहले एलान कर चुकी है उसके हिसाब से जून माह के बाद GST की क्षतिपूर्ति राज्यों को नहीं मिल पाएगी। देश में वैट (VAT) को खत्म करने के बाद GST को लांच किए जाने के साथ ही केंद्र ने राज्यों को इससे होने वाले नुकसान के एवज में क्षतिपूर्ति राशि देने की एलान की थी और हाल के दिनों तक यह रकम राज्यों को मिलती रही है. वहीं, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि वे जल्द ही इस मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) को लेटर लिखकर अधिकृत तौर पर अपील करेंगे कि कुछ सालों के लिए GST क्षतिपूर्ति की अवधि बढ़ाई जाए.
Average Rating