कोडरमा : बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी में रविवार को गैस टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में गैस टैंकर के ड्राइवर की जलकर मौत हो गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा घाटी के जमसौति नाला के पास तीखा मोड़ पर ट्रक और गैस टैंकर में सीधी भिड़ंत के बाद टैंकर के केबिन में आग लग गई. वहीं टैंकर का ड्राइवर वाहन में बुरी तरह से फंस गया. इस कारण टैंकर के केबिन में ही ड्राइवर की झुलसने से मौत हो गई.
फायर ब्रिगेड की टीम ने मुश्किल से आग पर पाया काबू…
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक टैंकर ड्राइवर की झुलस कर मौत हो चुकी थी. इधर, बीच सड़क पर हुई इस दुर्घटना के बाद कोडरमा घाटी में सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जिसे वन वे ट्रैफिक के जरिए क्लियर कराया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची कोडरमा पुलिस घाटी में जाम को क्लियर कराने में जुटी हुई है.
पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी
वहीं, मौके पर पहुंचे कोडरमा थाना के एएसआई शिव कुमार शर्मा ने बताया है कि टैंकर के केबिन में उसका चालक बुरी तरह फंस गया था. इस कारण उसकी झुलसने से मौत हो गई. उसे वाहन से निकालने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस कारण उसकी झुलस कर मौत हो गई है. हालांकि अब तक मृतक ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी हुई है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
लेकिन मामले में अब तक यह भी पता नहीं लग पाया है कि आखिर टैंकर कहां से कहां जा रहा था. क्योंकि टैंकर के केबिन में आग लगने से वाहन का सारा पेपर जल गया है. हालांकि पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है और फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है.
Average Rating