बिहार : कटिहार जिले में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक और ऑटो को बीच भयंकर टककर। दुर्घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के दीघरी पेट्रोल पंप के समीप एनएच 81 पर हुई है। ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया।
सोमवार की रात हुई इस दुर्घटना में एक ही परिवार 5 लोगों समेत 7 की मौत। सभी ऑटो से अपने गांव खेरिया से कटिहार जंक्शन आ रहे थे। रेलवे स्टेशन से लगभग 20 किमी पहले ही ट्रक ने ऑटो को भयंकर टक्कर मार दी। सड़क हादसे में 3 यात्री बुरी तरह जख्मी भी हैं।
मृतकों में
मृतकों का नाम अरुण कुमार ठाकुर , धनंजय ठाकुर , उर्मिला देवी, पुत्रवधू पल्लवी कुमारी, उनका पुत्र गोलू और एक छोटी बच्ची सहित ड्राइवर पप्पू पासवान शामिल थे। सभी कोढा़ थाना इलाके के खेरिया गांव के रहने वाले थे।
वहीं, हादसे के बाद इलाके में सरगर्मी मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। गुस्से में लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। नाराज़ लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी भी की। खबर मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांतिपूर्वक करवाया। तब जाकर परिवहन पुनः बहाल हो पाया। पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है। वहीं घटना में घायल एक महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है।
Average Rating