Ranchi Violence: झारखंड के राजधानी रांची में बीते शुक्रवार (10 जून) को हुई हिंसा के बाद खुफिया विभाग (Intelligence department) से मिले इनपुट के आधार पर रांची के धार्मिक स्थलों (मंदिर-मस्जिदों) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिला प्रशासन को खुफिया विभाग को ऐसा इनपुट है कि आने वाले शुक्रवार यानी 17 जून को भी कुछ लोग जुलूस निकालने की तैयारी में हैं. यह जुलूस भी जुमे की नमाज के बाद निकाली जा सकती है, ऐसी रिपोर्ट जिला प्रशासन को मिली है. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय गंभीर है. राज्य में कोई अनहोनी न हो, इसके लिए धार्मिक स्थलों (मंदिर-मस्जिदों) के आसपास, संवेदनशील क्षेत्रों आदि में जबरदस्त बैरिकेडिंग (barricading) की गई है. इसके अलावा पुलिस बल की भी बड़ी तादाद में तैनाती की गई है ताकि 10 जून जैसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.
सख्त सुरक्षा में रहेगी रांची
रांची के जिन इलाकों में सुरक्षा कवर बढ़ाया गया है, उनमें डोरंडा अरगोड़ा, कर्बला चौक, मल्लाह टोली, विक्रांत चौक आदि इलाके शामिल हैं जहां अस्थाई पुलिस पोस्ट बनाया गया है. इसके अलावा हिंद पीढ़ी में भी एंट्री प्वाइंट पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. एकरा मस्जिद के आसपास उर्दू लाइब्रेरी और बड़ा तालाब इलाकों में लोगों को बिना पूछताछ के प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. हर एंट्री पॉइंट पर पुलिस बल की कड़ी तैनाती भी की गई है. वहीं राजधानी के डोरंडा चौक को पूरी तरह सील कर दिया गया है. गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया है. जिला पुलिस के अलावा झारखंड जगुआर की टीम बीमा तैनात की गई है.
पूरे राज्य में जारी किया गया Alert
पूरे राज्य में अलर्ट है। CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की दो कंपनियों को भी अति संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है. रांची पुलिस (Ranchi Police) की टीम ड्रोन (Drone) से निगरानी कर रही है. छतों पर रखे गए ईंट-पत्थर आदि देखे जा रहे हैं. जहां उपद्रव की आशंका है, वहां वज्रयान, वाटर कैनन (water cannon) तैनात कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय (Police Headquater) ने राज्य के चार जिले रांची, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम और हजारीबाग में आंसू गैस के अलावा दो कंपनी रैफ, 6 कंपनी रैप और 5000 से ज्यादा अतिरिक्त सशस्त्र और लाठी बल को तैनात कर दिया है.
Average Rating