Odisha: ओडिशा के क्योंझर जिले से दिल दहला देने वाला घटना प्रकाश में आई है. यहां एक पिता ने अपने बेटे के हाथ पैर बांधकर चिलचिलाती धूप में छोड़ दिया. इस कड़ाके के गर्मी में बेटे की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. कहा जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी और मां के साथ मारपीट कर पिता से झगड़ रहा था. जिसके वजह से आक्रोश में आकर पिता ने उसके हाथ-पैर बांधकर धूप में डाल दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. यह घटना क्योंझर जिला अंतर्गत मां तारिणी की स्थली घटगांव की है.
बताया जा रहा है कि घटगांव थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 220 के किनारे बसे सानोमिसिला ग्राम में चौक पर पंड़ुआ नायक की एक नाश्ते की दूकान है. सोमवार को 70 वर्षीय पंड़ुआ नायक का दूसरा बेटा 40 वर्षीय सुमंत नायक हमेशा की तरह नशापान करने के बाद अपनी पत्नी और घर के अन्य सदस्यों से झगड़ा कर पिता की दुकान पर पहुंचा. यहां वो अपने पिता के साथ भी झगड़ने लगा. इससे गुस्से में आकर पिता पंड़ुआ नायक ने सुमंत को पहले पीटा. इसके बाद उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिये. फिर उसे सजा देने के लिए दोपहर में करीब 2 बजे चिलचिलाती गर्मी से भरी धूप में छोड़ दिया. भीषण गर्मी और प्यास से सुमंत कुछ ही देर बाद तड़पने लगा. मगर गुस्से के वजह से पिता का दिल नहीं पसीजा. उसने सुंमत को एक बूंद भी पानी नहीं पीने के लिए दिया. अत्यधिक गर्मी में 1 घंटा से अधिक वक्त तक खड़े रहने के वजह से सुमंत नायक की अचानक तबीयत बिगड़ गयी और जमीन पर गिर पड़ा. जांच की गयी तो वो मृत पाया गया.
वहीं, आसपास के लोगों को जब इसका पता चला तो घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेजा और पिता पंडुआ नायक को हिरासत में लिया. पुलिस के समक्ष पंडुआ ने घटना को कबूल किया. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटगांव थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.
Average Rating